Breaking News

International Yoga Day 2023 : भारत स्काउट और गाइड ने आयोजित किया योग दिवस , DDR मिश्र और प्रादेशिक उपाध्यक्ष डाक्टर आरपी मिश्रा ने दिया मार्गदर्शन

  •  उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड द्वारा आज राजकीय जुबिली इण्टर कालेज में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया
  • योग कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के 700 स्काउट्स/गाइड्स/रोवर्स/रेन्जर्स एवं स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्याें ने भी सम्मिलित होकर योगाभ्यास किया।

लखनऊ, 21 जून । campussamachar.com,  विश्व योग दिवस ( International Yoga Day 2023 ) के अवसर पर उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड द्वारा आज ( 21 jun 2023 ) राजकीय जुबिली इण्टर कालेज में आयोजित योग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम प्रकाश मिश्र, उप शिक्षा निदेशक, षष्ठ मण्डल लखनऊ, एवं विशिष्ट अतिथि उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, अध्यक्ष एवं जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ राकेश कुमार तथा उपाध्यक्ष एवं जिला विद्यालय निरीक्षक, (द्वितीय) लखनऊ आर0एस0 बघेल ने दीप प्रज्जवलन कर योग गुरू महर्षि पतंजलि के चित्र पर माल्यार्पण किया। जिला मुख्यायुक्त डा0 जे0पी0 मिश्र ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा जिला सचिव अनिल शर्मा ने आभार व्यक्त किया। जिला संस्था की ओर से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया।

lucknow news : योग गुरू के रूप में क्रृष्ण कुमार शर्मा द्वारा स्काउट्स और गाइड्स तथा उपस्थित महानुभावों को सूक्ष्म व्यायाम, योग निद्रा, योग में सूर्य नमस्कार, आसन मण्डूकासन, सुशांकासन, उस्ट्रासन, अनुलोम विलोम, कपाल भांति, भ्रस्तिका, भ्रामरी, शलभासन, भुजंगासन, हलासन, सवांगासन एवं षवासन, योग निद्रा आदि योगाभ्यास कराया गया तथा अन्त में शांति पाठ किया गया। मुख्य अतिथि ओम प्रकाश मिश्र, उप शिक्षा निदेशक, षष्ठ मण्डल लखनऊ ने योग के महत्व पर प्रकाश बल देते हुए कहा कि योगाभ्यास को दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।

up news in hindi : प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0 पी0 मिश्र ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए योग आवश्यक है। कहा जाता है कि ‘‘योग करें – निरोग रहें‘‘। सभी स्काउट्स और गाइड्स को नियमित योगाभ्यास कराना चाहिए। ‌ जिला सचिव अनिल शर्मा ने बताया कि योग कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के 700 स्काउट्स/गाइड्स/रोवर्स/रेन्जर्स एवं स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्याें ने भी सम्मिलित होकर योगाभ्यास किया।

International Yoga Day 2023 :  योग कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, जिला मुख्यायुक्त डा0 जे0पी0 मिश्र, जिला संस्था की उपाध्यक्ष एवं पायनियर मान्टेसरी इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह, राजकीय जुबली इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र मिश्र के साथ जिला सचिव अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, संयुक्त सचिव मीता श्रीवास्तव, उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, जिलामंत्री महेश चन्द्र, जिला संगठन कमिश्नर (गाइड) मधु हंसपाल, जिला संगठन कमिष्नर (स्काउट) डा0 महेन्द्र कुमार तिवारी, ट्रेनिंग काउन्सलर सत्य शकर मिश्र, नियामात उल्लाह खां, डा0 पी0के0 पन्त, सिम्पी गुलाटी, विनीता श्रीवास्तव, नीतू गुप्ता, शंकरानन्द के साथ विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गास्टर/गाइड कैप्टन एवं जिला संस्था के अन्य पदाधिकारी उपस्थिति रहेे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech