लखनऊ 29 मई । campussamachar.com, खुनखुन जी गर्ल्स पीजी.कालेज (khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow) की छात्राओं को BSN इन्फो टेक द्वारा संचालित विद्या ब्रिज वेब पोर्टल पर रोजगारपरक कई तरह के आनलाइन कोर्सेज करने का सुनहरा अवसर प्रदान करने के लिए आज खुनखुन जी पीजी कालेज की प्राचार्या डॉ अंशु केडिया ( professor Anshu Kedia Principal Khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow ) ने छात्राओं को रोजगार मे मददगार साबित होने वाले आनलाइन कोर्सेज को अपने कालेज मे शुरू करने के लिए BSN इन्फो टेक के साथ एमओयू साइन किया है।
lucknow news : इस एमओयू के माध्यम से शिक्षिकाओं को भी NEP की मांगों एवं IT क्षेत्र मे प्रशिक्षित करने की योजना है ।