Breaking News

Bilaspur news : पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ अफसरों ने किया बिलासपुर की कई ब्रांच का दौरा, कहा-डिजिटल दौर की नई बैंकिग – पीएनबी वन एप्प

  •  पीएपीएल के तहत प्री एप्रूव्ड ग्राहकों को मात्र चार क्लिक में दस लाख तक का व्यक्तिगत ऋण घर बैठे एक मिनिट में उपलब्ध हैं।

बिलासपुर, 10 मई । campussamachar.com,  पंजाब नैशनल बैंक (PNB raipur) रायपुर अंचल कार्यालय के मुख्य विपणन प्रबंधक प्रणव शर्मा व मंडल कार्यालय के विपणन अधिकारी आदर्श सतपथी द्वारा आज बिलासपुर की विभिन्न शाखाओं की विजिट कर स्टॉफ सदस्यों को जाग्रत किया गया। सदर बाजार बिलासपुर में उन्होंने बताया कि भारत का दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नैशनल बैंक द्वारा महिलाओं के लिए विशेष महिला पावर बचत खाता खोला जा रहा हैं।

pnb news : पीएनबी वन एप्प की मदद से समस्त बैंकिंग सुविधाएं ग्राहकों के मोबाईल में उपलब्ध हो गई हैं। पीएपीएल के तहत प्री एप्रूव्ड ग्राहकों को मात्र चार क्लिक में दस लाख तक का व्यक्तिगत ऋण घर बैठे एक मिनिट में उपलब्ध हैं।

bilaspur news : सदर बाजार शाखा के वरिष्ठ ललित अग्रवाल ने आम जनता से अपील की है कि वे पीएनबी की अभिनव सुविधाओं का प्रयोग कर घर बैठे 24*7 सुरक्षित बैंकिग सुविधा का लाभ ले सकते हैं।बिलासपुर सदर बाजार शाखा में आज के उद्बोधन में ललित अग्रवाल, डी अनुपमा, खुर्शीद सिद्दकी, जयप्रकाश साहू, चन्द्रकुमार साहू, शरत कुमार, ज्योति राणा, शशांक मसीह, उमा कौशिक, विकास बैस्टियन, राजेश्वरी बंधे, राम रतन निर्मलकर, राजकुमार त्रिपाठी सहित बड़ी सँख्या में सम्मानित ग्राहक बंधु भी उपस्थित थे ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech