Breaking News

CG News : शिक्षक व छात्रों का शिकसा महोत्सव 11 जून को, होंगी तरह तरह की स्पर्धाएँ और शामिल होने के लिए इन नंबर्स पर करें संपर्क

  • शिकसा महोत्सव के लिये कार्यक्रम प्रभारी जितेन्द्र कुमार रत्नाकर महासचिव 8827033749 तथा बोधीराम साहू कोषाध्यक्ष 9425541664 को बनाया गया है ।
  • विविध कार्यक्रम का होगा आयोजन बैठक में लिया निर्णय

जांजगीर-सक्ती, 9 मई। campussamachar.com,  शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में राज्य स्तरीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन शिकसा महोत्सव 2023 के रूप में 11जून 2023 को संस्थापक व संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन में आयोजित किया जायेगा प्रांतीय बैठक में निर्णय लिया गया।

संस्थापक व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” ने कार्यक्रम का रूपरेखा रखते हुए बताया कि इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिकसा की पत्रिका “चिन्हारी” व काव्य संग्रह “मन मिथि” कवि राजीव लोचन कश्यप के पुस्तक का विमोचन, द्वार सजाओ रंगोली प्रतियोगिता व ग्रिटींग कार्ड बनाओ प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण तथा शिकसा नारी शक्ति प्रतिभारत्न सम्मान 2023 सहित विभिन्न गतिविधियों व प्रतियोगिता का पुरस्कार व सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ।

CG News : संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” ने बताया कि यह कार्यक्रम शारदा मंगलम जांजगीर मे 11जून 2023 को 10:00 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, विभिन्न प्रदर्शनी का आयोजन, संगीतमय सामूहिक नृत्य व गीत की प्रस्तुति, प्रत्येक जिला से एक प्रस्तुति तथा मिस्टर व मिसेज छत्तीसगढ का आयोजन किया गया है।

इन्हें मिलेगा सम्मान
CG  education News :इस कार्यक्रम के सफलता के लिये आर्थिक सहयोग करने व शिकसा महोत्सव कार्यक्रम में योगदान देने वालों को शिकसा दानवीर सम्मान, शिकसा कर्मवीर सम्मान, शिकसा सारथी सम्मान, शिकसा दूत सम्मान व शिकसा शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जायेगा वही शेष उपस्थित सभी सदस्य को सहभागिता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा।  संयोजक आस ने बताया कि भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,  जिसमें भोजन की व्यवस्था रहेगी सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

इन नंबर्स पर कर सकते है संपर्क
#शिकसा  : शिकसा महोत्सव के संबंध में अधिक जानकारी के लिये प्रांतीय पदाधिकारी, कार्यक्रम प्रभारी या संयोजक के मो.नं. 7067370013 में संपर्क कर सकते हैं या व्हाटशप से जानकारी ले सकते हैं । शिकसा महोत्सव के लिये कार्यक्रम प्रभारी जितेन्द्र कुमार रत्नाकर महासचिव 8827033749 तथा बोधीराम साहू कोषाध्यक्ष 9425541664 को बनाया गया है ।

यह पदाधिकारी आयोजक मंडल में
campus news : आयोजक मंडल में प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल, उपाध्यक्ष हर्षा देवांगन, महासचिव जितेन्द्र कुमार रत्नाकर, कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू, संयुक्त सचिव संजय कुमार मैथिल, संगठन मंत्री महेत्तर लाल देवांगन, सलाहकार प्रमोद कुमार आदित्य व टीकाराम सारथी, प्रवक्ता मुकुंद केशव उपाध्याय, मीडिया प्रभारी गोपाल ध्रुव, धर्मेन्द्र कुमार श्रवण, महिला प्रकोष्ठ प्रातांध्यक्ष नीता त्रिपाठी, उपाध्यक्ष प्रीति चन्द्र मल्लिका, महासचिव रेखा शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रतिभा त्रिपाठी, संयुक्त सचिव ज्योति गजपाल, मीडिया प्रभारी चमेली साहू, प्रचार मंत्री प्रतिभा यादव, प्रवक्ता शांति थवाईत एवं समस्त प्रातीय पदाधिकारी व सदस्य वही मेजबान आयोजक विजय कुमार प्रधान जिलाध्यक्ष जांजगीर, राधेश्याम कंवर महासचिव जांजगीर, डाॅ.राघवेन्द्र राठौड़ जिलाध्यक्ष सक्ती, मीरा देवांगन महासचिव सक्ती एवं समस्त पदाधिकारी व सदस्य शिकसा जांजगीर चांपा व सक्ती जिला सहित सभी जिला के पदाधिकारी व सदस्य रहेंगे।

बैठक में यह पदाधिकारी रहे उपस्थित
chhattisgarh news : शिकसा महोत्सव के लिये आयोजित बैठक में कौशलेन्द्र पटेल, बोधीराम साहू, संजय कुमार मैथिल, महेत्तर लाल देवांगन, प्रीतिचंद मल्लिका, विजय कुमार प्रधान, रजनी साहू, राधेश्याम कंवर, रामलाल कोशले, राजीव लोचन कश्यप, रुक्मिणी सिंह राजपूत, गीता उपाध्याय, देवेन्द्र कुमार बंछोर, अमृत लाल साहू, संध्या पाठक, ऋतंभरा कश्यप, सुनीता जायसवाल, मीना भारद्वाज, विभूति कमलवंशी आदि उपस्थित सभी पदाधिकारी व सदस्य ने शिकसा महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए तन,मन व धन से सहयोग करेंगे व सभी को उपस्थित होने के लिये प्रेरित करने की बात कहीं।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech