Breaking News

Lucknow news : बड़े मंगल पर आज स्काउट और गाइड ने लगाया जल प्याऊ शिविर, सेवा भाव से खुश हुए श्रद्धालु, देखें VIDEO

  • मुख्य अतिथि ओम प्रकाश मिश्र, DDR लखनऊ एवं प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र ने हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर भोग लगाया।
  • मुख्य अतिथि ओम प्रकाश मिश्र DDR लखनऊ को शाल पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

लखनऊ : 09 मई। campussamachar.com, उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड, लखनऊ द्वारा आज् दिनांक 09 मई, 2023 ज्येष्ठ माह के प्रथम बडे मंगल के सुअवसर पर संस्था के सम्पर्क कार्यालय, उदयाचल (क्वींस कालेज कैम्पस) बाला कदर रोड, लालबाग में जल प्याऊ शिविर का आयोजन किया गया।

lucknow news : मुख्य अतिथि के रूप में ओम प्रकाश मिश्र, DDR षष्ठ मण्डल, लखनऊ एवं प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र ने हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर भोग लगाया।  मुख्य अतिथि ओम प्रकाश मिश्र, प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, उपाध्यक्ष शर्मिला सिंह, जिला सचिव अनिल शर्मा आदि द्वारा जन सामान्य को मिष्ठान, रूह अफ़जा शर्बत एवं ठण्डा जल वितरित किया गया।

teachers news : इस अवसर पर प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र व जिला सचिव अनिल शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि ओम प्रकाश मिश्र DDR लखनऊ को शाल पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

ये पदाधिकारी रहे उपस्थित

कार्यक्रम में उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, उपाध्यक्ष एवं पायनियर इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह, जिला कमिश्नर (गाइड) संगीता अग्रवाल, सहायक सचिव इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला सहायक कमिश्नर (स्काउट) अनिल वर्मा एवं मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, जिला संगठन कमिश्नर (गाइड) मधु हंसपाल, जिला संगठन कमिश्नर (स्काउट) डा0 महेन्द्र कुमार तिवारी, ट्रेनिंग काउन्सलर सत्य शंकर मिश्र, गाइड कैप्टन विनीता श्रीवास्तव, उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, जिलामंत्री महेश चन्द्र के साथ समस्त कार्यकारिणी के सम्मनित सदस्य एवं पायनियर इण्टर कालेज के स्काउट्स एवं रोवर/रेंजर उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech