Breaking News

Summer Camp in Bhilai : ब्रह्माकुमारीज का उत्कर्ष समर कैंप 4 मई से…जानकारी एवं निशुल्क रजिस्ट्रेशन के लिए इस पते पर करें संपर्क

भिलाई, 1 मई । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय तथा राजयोगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन(RE&RF) के शिक्षा प्रभाग द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उत्कर्ष समर कैंप का आयोजन दिनांक 4 मई से 11 मई तक सेक्टर 7 स्थित अंतरदिशा भवन के पीस ऑडीटोरियम में आयोजित किया जा रहा है । जिसका समय प्रातः 8:30 से 10:00 बजे तक रहेगा। जिसमें कक्षा छठवीं, सातवीं,आठवीं के छात्र छात्राएं भाग ले सकते हैं।

Summer Camp in Bhilai : इस उत्कर्ष समर कैंप में बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म में आना अनिवार्य है। ऐसे बच्चें जो गर्मी की छुट्टियां मनाने भिलाई आए हैं वे बच्चे भी इस समर कैंप में भाग ले सकते है। उनके लिए स्कूल ड्रेस अनिवार्य नहीं होगी।

Summer Camp : उत्कर्ष समर कैंप में मेडिटेशन के साथ-साथ वैल्यू बेस्ड एक्सरसाइज, फन गेम्स, विभिन्न प्रतियोगिताएं और अपने क्षेत्रों में सफल सुप्रसिद्ध हस्तियां अपने अनुभव से बच्चों को लाभान्वित करेंगे।

campus news : ज्ञात हो कि यह समर कैंप कोविड के कारण विगत दो वर्षों में ऑनलाइन आयोजित हुआ था। जिसमें भिलाई सहित देश विदेश के बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया था। विगत 25 वर्षों से भी अधिक आयोजित इस उत्कर्ष समर कैंप में हजारों बच्चों ने भाग लिया है जो कि आज उच्च शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा ले रहे हैं और कई विद्यार्थी श्रेष्ठ संस्थानों में जॉब भी कर रहे हैं।

#उत्कर्ष समर कैंप : अधिक जानकारी एवं निशुल्क रजिस्ट्रेशन के लिए सेक्टर 7 स्थित राजयोग भवन में भी संपर्क कर सकते हैं । यह जानकारी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेक्टर 7 राजयोग भवन, भिलाई की ओर से दी गई है।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech