बिलासपुर, 15 अप्रैल । campussamachar.com, सतत साप्ताहिक सुंदरकांड का 39वां आध्यात्मिक पाठन धर्मनिष्ठ, रामभक्त राजेश कुमार शर्मा के आकाश मार्ग के पास स्थित आवास में संपन्न होगा।
शुभमविहार कल्याण समिति के अध्यक्ष आख़िलानन्द पांडेय ने सभी जागरूक, देशभक्त, धर्मंनिष्ठ श्रद्धालुओं से इस पुण्य अवसर का लाभ लेने का आग्रह किया है।
धर्म -समाज : सतत साप्ताहिक सुंदरकांड का 39वां आध्यात्मिक पाठन रविवार दिनांक 16 अप्रेल 2023 की शाम 4 बजे धर्मनिष्ठ, रामभक्त राजेश कुमार शर्मा के आकाश मार्ग के पास स्थित आवास में संपन्न होगा।
bilaspur news : शुभमविहार कल्याण समिति के अध्यक्ष आख़िलानन्द पांडेय ने सभी जागरूक, देशभक्त, धर्मंनिष्ठ श्रद्धालुओं से इस पुण्य अवसर का लाभ लेने का आग्रह किया है।